Bareilly news : रामायण मंदिर मॉडल टाउन बरेली में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
बरेली । रामायण मंदिर मॉडल टाउन बरेली में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रातः काल देवी देवताओं का विधिवत पूजन कर आवाहन किया गया तदोपरांत भव्य कलश यात्रा सनातन धर्म मंदिर से रामायण मंदिर तक निकाली गई जिसमें सभी महिलाओं ने कलश धारण करके हरि नाम संकीर्तन कर खूब आनंद प्राप्त किया कलश यात्रा में स्थान स्थान पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
मुरादाबाद से पधारे कथावाचक श्रद्धेय श्री व्योम त्रिपाठी जी ने मंगलाचरण कर कथा का शुभारंभ किया तथा कलिकाल में कथा के महत्व पर प्रकाश डाला, महाराज जी ने बताया कि भागवत कथा भक्ति ज्ञान और वैराग्य तीनों को प्रदान करने वाली है साथ ही कलयुग में विशेष रुप से मोक्ष प्रदान करने वाली है
महाराज जी द्वारा गाए गए भजन “जरा चल के वृन्दावन देखो पर श्रद्धालु खूब झूमते नजर आए कथा में मुख्य रूप से समिति,जगदीश भाटिया,अनिल अरोरा नवीन अरोरा,बरखा,कुककी,मनोज अरोरा वा महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे