Bareilly News : दुकानदार ने की सिपाही द्वारा पैसे हड़पने की एसएसपी से शिकायत
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर के रहने वाले दुकानदार राजेंद्र कुमार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मनोज की शिकायत की है।
राजेंद्र का कहना है उसकी पेंट की दुकान है। पीएसी में तैनात राजीव से उनकी जान-पहचान थी।राजेश ने उनकी पहचान पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मनोज से कराई।मनोज के घर में पेंट का कार्य चल रहा था जिसको लेकर उसने राजेंद्र की दुकान से पेंट खरीदा था, और पेमेंट बाद में देने को कहा था।रुपए मांगने पर राजेंद्र में पेंट खराब होने की बात को कहा। राजेंद्र ने अपना पेंट वापस मांगा मगर मनोज ने न तो पेंट वापस किया और ना ही उसके पेंट के 25,200 रुपए वापस किए।राजेंद्र ने कांस्टेबल मनोज की शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है।