Bareilly News : बदमाशो से भिड़े आढ़ती की गोली मारकर हत्या
बरेली में बदमाशो ने फ्लोर मिल व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशो से घिरा व्यापारी को देख दूसरे व्यापारी ने बीच बचाव किया तो बदमाशो ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
वही फ्लोर मिल मालिक भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस जगह घटना हुई वो पॉस इलाके में आता है और चंद कदमो की दूरी पर वहां पर हमेशा पुलिस की पिकेट तैनात रहती है।
तस्वीरो में दिख रहा ये राजकुमार कपूर है जिसका बदमाशो ने सरेआम कत्ल लर दिया। दरअसल राजश्री फ्लोर मिल के डायरेक्टर अर्पित ऐरन अपने मिल से वापिस अपने घर कीर्ति नगर जा रहे थे। अर्पित प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित डीडी पुरम में मॉडल शॉप से बियर खरीद कर अपनी कार में बैठने जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उनका लैपटॉप लूट लिया। अर्पित ने बदमाशो का डटकर सामना किया तो चौराहे पर खड़े आढ़ती व्यापारी रामकुमार कपूर को लगा कि कुछ लोग आपस मे लड़ रहे है। राजकुमार ने बीच बचाव किया तो बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्पित गोली लगने से घायल हो गए। अर्पित को ख़ुश्लोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही राजेन्द्र नगर निवासी राजकुमार कपूर के परिजनों को जैसे ही उसकी हत्या की खबर लगी तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। राजकुमार की 3 छोटी छोटी बेटियां है। उनकी हत्या के बाद उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। राजकुमार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने फ्लोर मिल मालिक को बदमाशो से बचाया जिस वजह से बदमाशो ने उसकी हत्या कर दी
मुनिराज, एसएसपी बरेली ने बताया
गौरतलब है कि जिस तरह से बीच चौराहे पर बदमाशों ने सरेआम लूट और हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया है उससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही है।