बरेली कटी कुइया आजम नगर वार्ड नंबर 20 में साफ-सफाई जलभराव नालियों में पानी कालसी गलियों का निर्माण शिवसेना इकाई इस ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहती है आजम नगर वार्ड नंबर 20 में नगर निगम से ढेर लगे हुए हैं साफ सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं गलियों में कूड़े आए दिन लोग डालते रहते हैं जल पर आप भी हो जाता है गलियों में निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ है अगर देशवासी शिकायत देकर वार्ड नंबर 20 का समाचार मलय कुरेशी के पास आरिफ कुरैशी के पास जाते हैं तो कह देते हैं आप भाजपा के वोट दिया है उन्हें काम कराओ ज्ञापन देने वालों में सचिन से लोधी महेश सिंह को सचिव पुनीत उपस्थित रहे