Bareilly News : श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट ने किया सेवा सम्मान समारोह , कवि सम्मेलन
श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट ने किया सेवा सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने किया सम्मानित परिवारों के 58 कन्याओ के सामूहिक विवाह समारोह के सहयोगी जन रहे उनका का सम्मान समारोह बरेली कालेज बरेली सभागार में आयोजित किया गया
जिसके अंतर्गत एक काव्य समरोह का भी आयोजन किया गया जिसमे दूर दूर से आये कवियों ने अपने सुन्दर काव्य पाठ से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया जिसमे इंदौर से आये कवि सत्येन वर्मा , गजरौला से प्रसिद्ध कवियत्री मधु चतुर्वेदी , लखीमपुर से आये फारुख सरल ,बरेली से डाक्टर रंजन विशद , डाक्टर कमलकांत , डाक्टर ए सी तत्रिपाठी डाक्टर राहुल अवस्थी पंडित सुशील पाठक श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट द्वारा कवि सम्मेलन और सम्मानित का कार्यक्रम किया गया किया