Bareilly News : शेर अली शाह मियां उर्स हुआ सम्पन्न
बरेली। बज्मे बहार उर्स कमेटी के तत्वाधान में टायर मंडी बिरह्मपुर में शेर अली शाह बाबा का 5 रोजा उर्स बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया
जिसमें कवाली नातिया कलाम और कुरान ख्वानी की रस्म अदा की गई और आज कुल कि फ़ातेह हुये इस मौके पर जावेद खान, मो जीलानी, नदीमुद्दीन, सुब्हान, फैजी, इस्माईल, ज़ाकिर, ज़ोहेब, बबलू, नियाज़ अहंमद, मकसूद, गुड्डू, सैफ आदि उपस्थित रहे