Bareilly News : शशि वेलफ़ेयर सोसाइटी ने महिला दिवस मनाया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- शशि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजेंद्र नगर नारायण ज्वेलर्स कार्यालय पर राशि पाराशरी के नेतृत्व में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
उन्होंने बताया कोई भी महिला अगर किसी परेशानी में होती है तो हमें 24 घंटे फोन कर सकती है उसकी हम लोग सहायता करेंगे इस मौके पर वीना सिंह नाम प्रियंका कपूर निधि शर्मा सोनम मेहंदी रता कुमकुम मिश्रा शालू सक्सेना अनीता शर्मा ऊषा शर्मा रेनू सक्सेना उपस्थित रहीं ।