bareilly news : शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने स्कूल में सिंगल यूज़ पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने के लिए जागरूक किया
शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में आज दिनांक 27 2022 को जीजीआईसी बालिकाओं के स्कूल में जाकर बालिकाओं को व स्टाफ को सिंगल यूज़ पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने के लिए जागरूक किया
साथ ही यह शपथ भी दिलवाई की सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग ना तो हम स्वयं करेंगे ना ही किसी को करने देंगेअपने घर परिवार एवं मोहल्ले में भी जाकर लोगों को जागरूक करेंगे जागरूकता कार्यक्रम का चौथा दिन था आज विद्यालय में जाकर बालिकाओं को सही से समझाया साथ ही विद्यालय परिसर में पड़ी हुई प्लास्टिक की पॉलीथिन, बॉटल आदि को बालिकाओं से उठवा कर कपड़े के बैग में डलवाया। के साथ ही कपड़े के बैग विद्यालय में वहां के स्टाफ व बच्चों को बांटे साथ ही सिंगल यूज़ पॉलिथीन के दुष्प्रभावों को बताया ,यह भी बताया कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत ऐसी वस्तुओं को रखना अपराध है जिसमें जुर्माना व जेल दोनों का प्रावधान है। साथ ही वहां के स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कंचन, निधि शर्मा ,अनीता शर्मा प्रियंका गुप्ता श्वेता आदि का सराहनीय योगदान रहा।