Bareilly News : शाहज़ादा ए हुज़ूर ताजुश्शरिया (शहर क़ाज़ी) बरेली शरीफ के उमरा वापसी पर स्वागत में उमड़ा म
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Shahjada-A-Huzur-Tajushishariya (city-qazi)-Bareilly-Sharif's-return-to-welcome -on-arrival
शाहज़ादा ए हुज़ूर ताजुश्शरिया (शहर क़ाज़ी) बरेली शरीफ के उमरा वापसी पर स्वागत में उमड़ा मुरीदों का जनसैलाब
*उमरा की आदायगी*
शाहज़ादा व जानशीन ए हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी अपने मुरीदों के साथ इसी महीने 9 जनवरी को उमरा के लिए तशरीफ़ ले गए थे उमरा की आदायगी
और मक्का शरीफ़ व मदीना शरीफ़ में हाज़री और मुक़द्दस मकामात की जियारत करके आज 27 जनवरी को दिल्ली से होते हुए पंतनगर एयरपोर्ट पर आगमन किया जहाँ से आप अपने मुरीदों और अकीदतमंदों के साथ अपने शहर बरेली शरीफ वापस लौटे।
*हुजूर तजुशारीया के विसाल बाद पेहला विदेशी दौरा*
जानशीन ए हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म हिन्द हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खां क़ादरी (अज़हरी) अलैहिर्रेहमा की वफात के बाद शहज़ादा ए हुज़ूर ताजुश्शरिया का ये पहला विदेशी दौरा था।
*मुरीदों व अकीदतमंदों ने किया इस्तकबाल*
आपको बता दें कि शाहज़ादा व जानशीन ए हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी अपने मुरीदों के साथ एयर इंडिया फ्लाइट से 27 जनवरी को दोपहर 1 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरे जहाँ एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में आपके मुरीदों और अकीदतमंदों का जनसैलाब आपके शानदार इस्तकबाल के लिये मुन्तजिर था। जैसे ही शाहज़ादा व जानशीन ए हुज़ूर ताजुश्शरिया एयरपोर्ट से बहार आये लोगों का हुजूम आपके इस्तकबाल के लिए उमड़ पड़ा और आपकी दस्तबोसी की, उमरा की मुबारकबाद दी और गुलाब के फूलों की मालाओं से आपका हार्दिक स्वागत किया गया।।
*कहाँ कहाँ हुआ स्वागत*
जैसे ही आपका काफिला अपने मुरीदों के साथ पंतनगर एयरपोर्ट से बरेली शरीफ के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आपका पुरजोर इस्तकबाल किया गया ख़ासकर इन जगहों में किच्छा, रिछा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्ज़तनगर आपका स्वागत कार्यक्रम हुआ। बिलवा टोल प्लाज़ा से हज़रत के निवास स्थल बरेली शरीफ तक अन्य लोग मोटर साइकिलों व कारों के साथ शाहज़ादा व जानशीन ए हुज़ूर ताजुश्शरिया के स्वागत में शामिल हुए व नारो से गुंजा बरेली शारीफ। बड़ी बात यह भी रही कि आपके इस्तकबाल में मोटर साइकिलों, कारों और अकीदतमंदों का इतना बड़ा जनसैलाब था कि बिलवा टोल प्लाज़ा से लेकर हज़रत के निवास स्थल बरेली शरीफ़ तक की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही।।
*जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जनाब सलमान हसन खान (सलमान मियां)* ने बताया कि शहज़ादा ए हुज़ूर ताजुश्शरिया ने अपने तमाम मुरीदों, मुसलमानों और मुल्क की तरक्की, अमन व अमान और शांति के लिए खाना ए काबा व बारगाहे रसूल में जाकर दुआ भी की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बरेली शरीफ वापसी पर हज़रत ने लोगों को रास्ते में जगह जगह मुरीद भी किया जब आप अपने निवास स्थल मोहल्ला सौदागरान पहुचे तो आपके मुरीद व अकीदतमंद बड़ी तादाद में आपकी ज़ियारत के लिए मौजूद थे और हज़रत ने सबसे पहले दरगाह आला हज़रत व दरगाह ताजुश्शारिया में हाज़री दी और लोगों के लिए दुआ भी की उसके बाद हज़रत ने लोगो से मुलाक़ात की।।
*स्वागत में शामिल लोग*
स्वागत करने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा थी जिनमे देओरनिया के चेयरमैन हाफिज़ इकराम, बहेड़ी के चेयरमैन नसीम अहमद, शाही व शीश्गड़ के चेयरमैन व समरान खान के आलावा जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की बरेली स्थित शाखाएं अलीगंज, बानखाना व धन्तिया के ज़िम्मेदारान व रज़ाकार आदि लोग शामिल रहे ।।