Bareilly news : शाह मोहम्मद बशीर मियां का सालाना 74 वां उर्स बेहद सुकून ओ सादगी के साथ सम्पन्न हुआ
आज मंगलवार को बाद नमाज़ फज्र खानकाह शराफ़तिया पर सुबह 9 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गई,
कुल शरीफ़ की फातिहा शाह सकलैन मियां ने पढ़ी। कुल के बाद तमाम अकीदतमंदों को तबर्रुक तकसीम हुआ और इसी के साथ सभी ज़ायरीन के लिए लंगर शुरू किया गया जो पूरे दिन जारी रहा। इसके बाद तकरीबन 11 बजे शाह सकलैन मियां मोहल्ला गुलाब नगर दरगाह बशीर मियां पर पहोचे वहां पहुंचकर सकलैन मियां ने बशीर मियां के मज़ारे पाक पर गुल व चादर पोशी की और फातिहा की गई। इस खास मौके पर सकलैन मियां ने तकलीफों व बीमारियों से निजात के लिए और अपने शहर व मुल्क में खुशहाली और तरक्की के लिए अल्लाह से दुआएं की।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !