Bareilly News : मीरगंज प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, महंत बैठे अनशन पर
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #ssp_bareilly #myogiadityanath #cmhelpline1076 #commissionerba1
मीरगंज प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, महंत बैठे अनशन पर
बरेली । भारतीय मोदी सेना समाजिक संगठन ने मीरगंज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में संगठन के तीन पदाधिकारी महंत अनशन पर बैठ गए।
भारतीय मोदी सेना समाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंहत स्वामी राजवीर देव धर्म प्रचारक ने बताया कि मीरगंज के भिटौली नगला के मंदिर आश्रम में पुजारी है। मंदिर परिसर के आश्रम को ग्राम प्रधान ने अन्नपूर्णा गोदाम बना दिया।
इस बीच 4 जनवरी 2024 कों अन्नपूर्णा गोदाम को लेकर मीरगंज तहसील में विरोध भी जताया। इसके बाद लेखपाल ने सरकारी कार्य में बाधा डालने कों लेकर 11 ग्राम वासियों के विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर दी। जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर तीन मांगे रखी आश्रम में जो जगह बची है उसको छोड़ दी जाएगी।
आश्रम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया जाएगा इसके अलावा लेखपाल द्वारा जो मुकदमा लिखा गया है उस पर कार्रवाई नहीं होगी शर्तो की मांग के बाद उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह धरना समाप्त कराया गया।
महंत स्वामी का आरोप है उसके बाद भी आज तक उन शर्तो कों पूरा नहीं किया गया विवेचक द्वारा मुक़दमा लिखकर कर चार्जशीट लगाई गईं महंत स्वामी राजवीर देव अपने तीन साथ महंत स्वामी राजवीर देव , महंत महेंद्र नाथ , महंत प्रेमा नन्द के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठे गए मांग की अधिकारी लेखपाल को बुलाकर जो समझौता नामा हैं उसको पेश करे। मुकदमा वापस हो।