Bareilly news : बरेली में प्रेमी युगल के शव गांव के बाहर एक झोपड़ी में मिलने पर इलाके में फैली सनसनी
बरेली में प्रेमी युगल के शव गांव के बाहर एक झोपड़ी में मिलने पर इलाके में फैली सनसनी ।अलग अलग समुदाय के है दोनो।मामले की जांच में जुटी पुलिस।
बरेली। यूपी के बरेली में थाना क्योलडिया इलाके में युवक युवती के शव गांव के बाहर झोंपड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह होली पर मायके घूमने आई थी। वहीं, युवक दिल्ली में टेलरिंंग का काम करता था और कुछ दिन पहले गांव लौटा था। मौके से कीटनाशक की शीशी मिलने से सुसाइड का अंदेशा है। नों अलग समुदाय के थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी है पुलिस के मुताबिक, मृत आरती (22) और रफाकत (25) दोनों थाना क्योलडिया क्षेत्र के गांव बहर जागीर के रहने वाले थे। आरती गांव के शंकरलाल कश्यप की बेटी थी और रफाकत गांव के इकबाल का बेटा। सुबह के वक्त गांव के बाहर खेतों में काम करने गए तो आशिक मोहम्मद की झोंपड़ी में आरती और रफाकत के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पता होते ही दोनों के रोते-बिलखते परिवारवाले वहां पहुंच गए। सूचना पर थाना प्रभारी क्योलडिया राजेन्द्र सिंह सिरोही पुलिस के साथ वहां आ गए। मौके पर कीटनाशक की शीशी भी पड़ी मिली। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में इलाके के लोग जमा हो गए। परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि आरती की शादी करीब एक साल पहले पीलीभीत जिले में हुई थी। वहीं, रफाकत दिल्ली में टेलरिंंग का काम करता था। होली पर आरती मायके आई थी और रफाकत भी दिल्ली से गांव आ गया था। रात में किसी वक्त दोनों गांव के बाहर आ गए। इसके बाद सुबह दोनों के शव खपरैल में तख्त पर पड़े मिले। एसओ राजेन्द्र सिरोही ने बताया कि मामले में अभी तक लड़का-लडकी में से किसी के भी परिवार ने लिखित में तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है। एडीजी अविनाश चंद्र ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर एसएसपी को संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !