Bareilly News : बरेली सिरौली थाना क्षेत्र में फैली सनसनी गन्ने के खेत में मिला अधेड़ महिला का मृत शरीर
बरेली सिरौली थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पिपरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में एक अधेड़ महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सीओ और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। महिला को शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
गांव पिपरिया उपराला में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने गुड्डू के गन्ने के खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना सिरौली पुलिस और सीओ आंवला दीपशिखा अहिवरन सिंह मौके पर पहुंची।
साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। आसपास गांवों के लोगों से भी शिनाख्त कराईं गई पर महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
महिला हरे रंग की चादर, लाल रंग की साड़ी व सफेद धारीदार जर्सी पहने हुए है। महिला की उम्र लगभग 40 साल के आसपास है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन