Bareilly News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया विथरी चैनपुर में हुई लूट का खुलासा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के मार्गदर्शन में प्र0नि0 इज्जतनगर के नेतृत्व में थाना बिथरीचैनपुर पर दिनांक 23.11.2022 को मु0अ0सं0 609/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था जिसका सफल अनावरण करने हेतु टीमे गठित की गयी थी ।
मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण हेतु थाना बिथरीचैनपुर पुलिस तथा जनपद बरेली की सर्विलांस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त तत्परता दिखाते हुये मुकदमा उपरोक्त सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तगण 1.अरशद पुत्र नत्थे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली, 2.कलीम खां पुत्र नन्हे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहंगज पश्चिमी जनपद बरेली, 3.मोहम्मद आदिल पुत्र मोबीन खां उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को अवैध अस्लाह व कारतूस ,मो0सा0 (1) यामाह MT-15 बिना नम्बर प्लेट की काली सफेद ,बुलेट मो0सा0 UP25CH8288 सिलवर कलर एवं लूटे गये रुपये मे से 395000/-रु0 (तीन लाख पच्चानवे हजार रूपये ) के साथ 30.11.2022 समय 23.05 बजे भीमपुर गौटिया को जाने वाला मोड़ से गिरफ्तार किये गये है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त गण का नाम पता 1.अरशद पुत्र नत्थे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली, 2.कलीम खां पुत्र नन्हे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहंगज पश्चिमी जनपद बरेली, 3.मोहम्मद आदिल पुत्र मोबीन खां उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 609/22 धारा 392/411 भादवि थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली। मु0अ0सं0 618/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली। मु0अ0सं0 619/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली। मु0अ0सं0 620/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली।
आपराधिक इतिहास 1.अरशद उपरोक्त मु0अ0सं0 831/19 धारा 498ए/323/506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट 2. मोहम्मद आदिल उपरोक्त मु0अ0सं0 831/19 धारा 498ए/323/506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट
बरामदगी- 1.मो0सा0 (1) यामाह MT-15 बिना नम्बर प्लेट की काली सफेद 2.बुलेट मो0सा0 UP25CH8288 सिलवर कलर 3. बरामद शुदा धन 395000/-रु0 (तीन लाख पच्चानवे हजार रूपये ) 4. तीन अदद तमंचा मय कारतूस
वांछित अभियुक्त का नाम पता रहमत उर्फ मुसा पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहंगज पश्चिमी जनपद बरेली
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम – 1.SHO संजय कुमार सिंह 2.उ0नि0 राम औतार सिंह 3.उ0नि0 राजेन्द्र सिंह 4.उ0नि0 रामनरेश सिंह 5.हे0का0 570 अर्जुन सिंह 6.का0 3871 विजिल मलिक 7.निरी0 श्री रामगोपाल शर्मा प्रभारी सर्वेलांश टीम मय टीम 8.निरी0 श्री सुनील कुमार शर्मा एसओजी प्रभारी मय टीम 9.निरी0 श्री अश्वनी कुमार, 10.हे0का0 372 संजय सिंह 11.हे0का0 794 शकील खां 12.का0 477 मोहित शर्मा 12.मु0आ0चा0 महावीर सिंह मय जीप सरकारी UP32AG0819
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन