Bareilly News- वरिष्ठ भाजपा नेता शहर के सी. बी गंज क्षेत्र में खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुये !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने सर्वोदय नगर सी. बी गंज में पहुंचकर क्षेत्रीये लोगों से मुलाक़ात की !
इसके बाद सी. बी गंज माता के मन्दिर छोटी बाज़ार में क्षेत्रीये लोगों से मुलाक़ात कर तद्पश्चात आयोजित खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुये ! उसके बाद सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल सी. बी गंज में आयोजित खिचड़ी भोज में सम्मिलित होकर खिचड़ी भोज का वित्तरण किया एवं तद्पश्चात समरस्ता दिवस के अवसर श्री उमेश कठेरिया,पार्षद डॉ. विजय वाल्मीकी को माँ शारदे का चित्र देकर उनका अभिनन्दन किया की ! इसके बाद सत्यप्रकाश चौराहे के निकट श्री गौरव गुप्ता द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए ! इस अवसर पर उनके साथ डॉ. विनोद पागरानी,पार्षद डॉ. विजय वाल्मीकी , श्री ज्ञानप्रकाश लोधी,श्री रंजीत सिंह,श्री मदन लाल,श्री रूपनवाल श्री राजन श्रीवास्तव, श्री गिरीश शर्मा,श्री वेदराम मौर्या,श्री राहुल गुप्ता,श्री अमन गुप्ता,श्री रूपनवाल, श्री दीपक सक्सेना व आदि उपस्थित थे।