बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- शहर के विभिन्न क्षेत्रों (पीलीभीत बाईपास स्थित आशुतोष सिटी, परवाना नगर) में नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार की विधायक निधि से
चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने किया एवं स्थानिए लोगों की मांग पर कच्ची सड़कों की भी यथास्थिति जानी ! उनके साथ श्री मुनीश सक्सेना,श्री दिनेश शर्मा,आर. ई.डी अभियंता श्री अग्निहोत्री व आदि क्षेत्रीये गण उपस्थित रहे ।