Bareilly News:*विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर हुई गोष्ठी एवं सम्मान समारोह
*विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर हुई गोष्ठी एवं सम्मान समारोह*
*विवेकानंद की सादगी और उनके आदर्शों का पालन करें युवा: प्रो. एन. एल. शर्मा*।। बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में युवा सम्राट स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को राजेन्द्र नगर स्थित सी एस अंकित अग्रवाल के निवास पर एक गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षाविद प्रो.एन. एल.शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अगर विवेकानंद के आदर्शों और सादगी का लेश मात्र भी अनुपालन करें तो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सी एस अंकित अग्रवाल, सी ए राजेन विद्यार्थी, सरला चौधरी ने भी विवेकानंद जी के बारे में उपयोगी जानकारी दी। विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में एक बहुत ही गरीब कन्या की शादी में समान भी दिया। क्लब के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना के मलेशिया रवाना होने पर उनको भावभीनी विदाई देकर सम्मानित किया गया। बरेली को गौरवान्वित करने वाले रजनीश सक्सेना को श्री गंगा गौ, बेटी और पर्यावरण की रक्षा में विशेष योगदान के मलेशिया की एक संस्था ने सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है जहाँ 13 जनवरी 2020 को उन्हें इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने की। कार्यक्रम में महासचिव अभय सिंह भटनागर,निर्भय सक्सेना, सुधीर कुमार चंदन, आर.के.सक्सेना, अजय प्रधान, सुधीर मोहन,अनीता प्रधान,मीरा मोहन, कुसुम सक्सेना, शालिनी विद्यार्थी, मधुरिमा सक्सेना,मीना अग्रवाल,अंजू सक्सेना, सी ए अनिल चौधरी, चित्र जौहरी, रुचि मलिक, अविनाश अग्रवाल,अविनाश अग्रवाल, राजेश सक्सेना,अनिल सक्सेना, सत्येंद्र सक्सेना,ए. एल.गुप्ता,राजीव सक्सेना,नरेश मालिक,शोभा सक्सेना, निधि अग्रवाल,डा. एम. एम.अग्रवाल, मयंक अग्रवाल,डॉ. सरताज हुसैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।