Bareilly news : SDM द्वारा देवरनिया पुलिस और कानूनगो हल्का लेखपाल को मामले का निस्तारण करने को कहा
बहेड़ी से संवाददाता शाहिद अंसारी देवरनियां मे सगे भाई ने दुकान पर किया कब्जा, खाली करने से किया इंकार,
लिस और तहसील प्रशासन दो महीने से कर रहा अनसुना,, बरेली थाना देवरनियां के मोहल्ला फईमांचल निवासी शमशुद्दीन ने एसडीएम बहेडी को प्रार्थना पत्र देकर अपने सगे भाई के ऊपर कार्यवाही की मांग की थी जिसमें शमशुद्दीन द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले मुडिया रोडपुर उसने दो मंजिला दुकान खरीदी थी जिसका बैनामा रजिस्ट्रीकृत कराया गया था, दुकान खाली होने की वजह से सगे भाई जमालुद्दीन ने चावल का कारोबार कर लिया और कुछ समय बाद खाली करने का वादा भी किया लेकिन अब कहने पर भी दुकान खाली नहीं कर रहा है और लड़ाई झगड़े पर अमादा है जिसकी शिकायत एसडीएम बहेडी राजेश चन्द्र की तो एसडीएम द्वारा देवरनियां पुलिस व राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल द्वारा मामले का निस्तारण कराने को कहा गया लेकिन अबतक देवरनियां पुलिस व कानूनगो व लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,रोज आज कल कर रहे है दुकान मालिक शमशुद्दीन तहसील व थाने के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गए लेकिन पुलिस व कानूनगो द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !