Bareilly News : स्काउट गाइड समाज सेवा शिविर संपन्न
वन एवं पर्यावरण मंत्री बोले बचपन में मैं भी रहा स्काउट बाया हाथ मिलाया।
बरेली। दिनांक 25 मार्च 2023 को हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड द्वारा होली मिलाप मेला गुलाब राय इंटर कॉलेज में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने कहा कि स्काउट गाइड ने पुलिस प्रशासन के साथ ट्रैफिक व्यवस्था देखी और बताया वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना जी ने कहा बचपन में भी स्काउट रहा हूं और बाया हाथ मिलाया
अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड ने बताया कि समाज सेवा शिविर में माननीय संजीव अग्रवाल जी विधायक बरेली एवं माननीय दुर्विजय सिंह शाक्य जी अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र बरेली को स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने तीन उंगलियों का स्काउट चिन्ह बनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुए बधाई दी और बरेली के लोकप्रिय महापौर डॉक्टर उमेश गौतम जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया बाया हाथ मिलाया
इस अवसर पर जिला गाइड कैप्टन बबीता अग्रवाल जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी सहायक गाइड कमिश्नर चित्रा सक्सेना जिला उपाध्यक्ष अभय भटनागर जिला उपाध्यक्ष अपुल श्रीवास्तव सहायक गाइड कमिश्नर शहनाज़ बानो संगठन कमिश्नर वैभव गौड़ महानगर सचिव रोहित राकेश एवं गाइड रानी, अदिति, स्काउट गौरव अभय आदि के द्वारा सेवा प्रदान की गई।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल