Bareilly News : स्काउट गाइड ने मतदाता मित्र बनकर की दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटर्स की मदद
बरेली। आज दिनांक 07/05/2024 को हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा तीसरे चरण बरेली में मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड ने की सेवा हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया की स्काउट गाइड ने बालजत्ती कन्या इंटर कॉलेज कटरा चांद खां पुराने शहर में मतदाताओं को घर से पोलिंग बूथ और पोलिंग बूथ से घर तक हौसला बढ़ाते हुए लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सेवा पूरे निष्ठा के साथ की और एक सप्ताह तक स्काउट गाइड द्वारा “घंटी बजाओ लोकतंत्र को मजबूत बनाओ” तो कहीं डोर टू-डोर कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए स्काउट गाइड द्वारा जागरूकता अभियान चलाए गए मतदान के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सेवा कर स्काउट गाइड ने मानवता का परिचय दिया
अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया की स्काउट गाइड ने प्रात: से ही पुराने शहर के मतदान केंद्रों पर अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें गर्मी को देखते हुए जल सेवा भी की गई
कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रत्येक बूथों पर असहाय पुरुष व महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में मदद करते स्काउट्स गाइड्स अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।मतदाताओं ने भी बच्चों द्वारा किये गए सेवा कार्य को देख सराहना करते हुए हौसला अफजाई किया
गाइड अदिति सिंह, गुनगुन स्काउट अभिषेक वर्मा, अभय, गौतम संस्था से वैभव गौड़ और वैभव सक्सेना की देख रेख में सेवाए प्रदान की गई।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल