Bareilly news : चाय बनाते समय झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
बरेली। आंवला के महाराजपुरम के निकट एक मणि में रहने वाले 22 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र भूप राम 17 फरवरी को घर पर आकर चाय बना रहे थे
उस दौरान अचानक आग लगने से वह जल गए पुरुषोत्तम को आंवला के सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से बरेली रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता भूप राम ने बताया कि वह मंदबुद्धि था इस वजह से घर छोड़कर मणि में रह रहा था चार भाई छह बहनों में वह सबसे छोटा था। शादी नही हुई थी
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !