*हंसी के ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा बसंत सिनेमा*
*बुधवार को शहर मे होगी जादूगर की अंधी यात्रा रोड शो मैजिक*
बरेली । शहर के बसंत में अपार भीड़ के साथ चल रहे विश्व विख्यात जादूगर जे कुमार का शो शहर मे मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है और सभी उम्र के महिला पुरुष दर्शको के साथ साथ अब स्कूली बच्चो का ग्रुप्स भी शो का खूब आनंद ले रहा है।स्पेशल शो की इस श्रृंखला मे आज रविवार को भी रोटरी क्लब के स्पेशल शो का भरपूर आनंद लिया।शो के दौरान गजब का उत्साह देखा गया।हर करतब के बाद बसंत सिनेमा लगातार तालियों की गड़गड़ाहट और ठहाकों से गूंजता रहा। शो के मैनेजर अतुल जोशी के अनुसार अब सामाजिक संस्थाओं और स्कूलो के लिए विशेष रियायती ऑफर शुरु कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भारत की इस अनुपम सांस्कृतिक विरासत जादू कला देखने के चश्मदीद बन भरपूर आनंद ले सके। उन्होंने बताया कि हर दूसरे दिन कुछ नये करतब शो मे शामिल किया जा रहा है. बहुत से करतब तो ऐसे हैं जिसे हिन्दुस्तान मे पहली बार दिखाया जा रहा है ।विगत कुछ दिन पहले जादूगर यातायात जागरूकता अभियान के तहत शहर के प्रमुख सड़कों पर आँख पर दर्जनों पट्टियां बंधवाने के बाद सुरक्षित रूप से बाइक चलाने का अद्भूत कारनामा भी करचुके हैं.