Bareilly News : एसबीआई ने अनाथालय में सोलर पैनल, बाटर कूलर, किया वितरण

#sbi #chairman_sbi #cgm_sbi_lko #CSIR_IND #bareillykikhabar #finance_minister #theofficialSBI

बरेली । भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक एवं महाप्रबंधक अनिल कुमार की उपस्थिति में बैंक के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर ) के अंतर्गत, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र प्रथम बरेली ने आर्य समाज अनाथालय को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु 5 किलोवाट क्षमता वाला बैटरी युक्त सोलर पैनल, स्वच्छ जल हेतु आर ओ बाटर कूलर, बच्चों के दैनिक उपयोग हेतु 20 अलमारियाँ, सर्दियों को दृष्टिगत रखते हुए गर्म ऊनी कपड़े, राशन, फल एवं मिठाइयों का वितरण किया।

आर्य समाज अनाथालय में 20 बच्चे हैं, जिनका संचालक मंडल द्वारा भरण पोषण किया जा रहा है। मुख्य महाप्रबंधक शरद एस. चांडक ने संचालक मंडल की प्रसंशा करते हुए इन सामग्रियों को संचालक मंडल के प्रधान आचार्य ओमकार के सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों की देखभाल के लिए यह अनाथालय वरदान है एवं संचालक मंडल को उनकी निस्वार्थ सेवा हेतु साधुवाद है।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार एवं बरेली अंचल के उप महाप्रबंधक सुमन बक्शी ने अनाथालय में संचालक मंडल के कार्यों की भूरि- भूरि प्रसंशा की एवं कहा कि अनाथालय में निवास कर रहे बच्चे स्वयं को अकेला न समझे भारतीय स्टेट बैंक परिवार उनके साथ है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि भारतीय स्टेट बैंक, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत आगे भी लोक कल्याणकारी कार्य जारी रखेगा

कार्यक्रम के उपरांत, नेहरु पार्क के समीप भारतीय स्टेट बैंक की एस.एम.ई. शाखा का उद्घाटन लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक के कर कमलों द्वारा किया गया। शरद एस. चांडक ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में महानगर बरेली प्रदेश के बड़े व्यापारिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर कर सामने आया है एवं शहर में बढ़ रहीं व्यापारिक गतिविधिओं को दृष्टिगत, यह शाखा खोली गयी है जो कि मध्यम एवं बड़े व्यापारियों को 50 लाख से अधिक के ऋण सुविधाजनक रूप से स्वीकृत करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि शहर के मध्यम एवं बड़े व्यापारियों को एक ही छत के नीचे समस्त बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु भारतीय स्टेट बैंक की यह एक नयी पहल है। यह शाखा एस.एम.ई. ऋण से सम्बंधित अभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसके माध्यम से व्यापारियों को ऋण प्रदान करने हेतु प्रक्रिया को अत्यधिक सरल करने का भी प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक, महाप्रबंधक अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक सुमन बक्शी, क्षेत्रीय प्रबंधक स्वदेश श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक कार्यालय के तमाम अधिकारी-कर्मचारी एवं अनाथालय के संचालक मंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: