Bareilly news : सावन माह तृतीय महाआरती सुभाष नगर तपेश्वर नाथ मंदिर में हुई
बरेली शिवसेना इकाई द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना बरेली द्वारा सावन माह तृतीय महाआरती सुभाष नगर तपेश्वर नाथ मंदिर में हुई
इस मौके पर समस्त शिवसैनिक ने भगवा धारण कर भगवान महादेव जल अभिषेक किया प्रसाद वितरण किया इस मौके पर जिला प्रमुख महानगर प्रमुख मनोज पांडे रवि सोनकर निर्मल राजपूत हनी सिंह धीरज कुमार सोहेल सिंह नरेंद्र शर्मा महेश प्रजापति नंदू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे