Bareilly News:सत्य प्रकाश की बीवी ने छेड़छाड़ को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत बरेली सत्य प्रकाश पुत्र
सत्य प्रकाश की बीवी ने छेड़छाड़ को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत बरेली सत्य प्रकाश पुत्र श्री राम नारायण सिंह मोहल्ला महादेव कस्बा थाना फरीदपुर जिला बरेली का निवासी है
प्राची का सगा छोटा भाई कमल सिंह उर्फ वेद प्रकाश अपनी पत्नी अंजू सिंह व ए गोद ली हुई बच्ची अंशु के साथ वैभव नगर निकट रोहिलखंड अस्पताल थाना बारादरी जिला बरेली में खेमकरण उर्फ बबलू के मकान में किराए पर रहता था दिनांक 14 6 2019 को समय करीब सुबह 4:00 बजे छोटे भाई की हत्या उसकी पत्नी अंजू सिंह ने प्रेमी महेश वीरेंद्र सिंह मृतक के ससुर रामादेवी सास रंजीत सिंह साला अमित सिंह साले ने अपराधिक रंजिश रखते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक की पत्नी अंजू सिंह के उसी मकान में किराए पर रह रहे प्रेमी महेश से अवैध संबंध थे इसका विरोध प्रार्थी के छोटे भाई मृतक द्वारा किया जाता था कुछ दिन और प्रार्थी छोटे भाई के मकान पर गया था वहां पर भाई का इसी प्रेम संबंधों का विवाद अपनी पत्नी अंजू सिंह महेश के साथ हो रहा था प्राची अपने भाई को समझा कर वापस आ गया दोनों अंजू पे महेश पति के सामने ही कह रहे थे कि हम दोनों लोग जल्दी शादी करने वाले हैं भाई के ससुर सास दोनों साले भी इस यंत्र में शामिल है घटना की सूचना मिली प्राची के भाई उपरोक्त लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी