Bareilly News:सतेंद्र पांडेय ने अवैध नशे वा सट्टे के माफियो के खिलाफ एस एस पी वरेली को दिया ज्ञापन
सतेंद्र पांडेय ने अवैध नशे वा सट्टे के माफियो के खिलाफ एस एस पी वरेली को दिया ज्ञापन
महोदय आप को अवगत करा रहे है कि जनपद मे लम्बे समय से अवैध रूप से नशे व सट्टे का करोवार फल फूल रहा है आये दिन समाचार पत्र मे प्रकाशित किया जाता है कि स्कूल व कोलेज पर अवैध नशे का करोवार किया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत के अदि हो रहे है जिससे कितने घर वरवाद हो चुके है और आगे भी वरवाद हो रहे है लेकिन शासन और पुलिस की तरफ से आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया इन अवैध रूप से नशे व सट्टे के माफियो के खिलाफ समाज स्तर पर अगर लोगो दृरा आवाज उठाई गई इन माफियो के खिलाफ तो कारवाई नही होने पर लोग शान्त होकर वैठ गये या फिर लोग इन खतरनाक माफियो के डर से आवाज नही उठा पाये जिससे इनके हौसले बुलंद हो गए और यह माफिया पूणॅता अवैध नशे एवम् सट्टे का करोवार निडर होकर कर रहे है कारण रहा शासन एवम् पुलिस की तरफ से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही होना एवम् जनपद के हर क्षेत्र मे यह माफिया पूणॅता सक्रिय है और खुले आम अवैध रूप से नशे व सट्टे का करोवार कर रहे है? अत :महोदय आप से समाज हित मे इन नशे व सट्टे के माफियो के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते है जिससे युवा पीढ़ी को नाश मुक्त वनाया जा सके और सक्रिय तत्वो पर शिकंजा कसा जा सके और अवैध नशे वा सट्टे के करोवार को रोका जा सके एवम् जनहित मे इनके खिलाफ ठोस कदम उठाए जाये?