Bareilly news : सर्व भारतीय सेवा समिति ने स्टेडियम रोड पर सब की रसोई पर तिरंगे का वितरण किया
बरेली । सर्व भारतीय सेवा समिति ने स्टेडियम रोड पर खुश्लोक हॉस्पिटल के सामने सब की रसोई पर तिरंगे का वितरण किया साथ ही खाने का वितरण किया
इस मौके पर मॉडल टाउन निवासी उपस्थित रहे और बरेली जिला अधिकारी और नगर निगम महापौर और खुश्लोक हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर विनोद पाग रानी उपस्थित रहे।