Bareilly news : समाजवादी पार्टी के प्रतियाशियो को सर्व समाज एकता दल लड़ायेगी चुनाव
बरेली समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी सर्व समाज एकता दल ने आज प्रेस कान्फ्रेंस उपजा प्रेस क्लब बरेली में आयोजित की
सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय पाल सिंह कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश को दो भागों बांटा गया है अब उत्तर प्रदेश में पार्टी के तीन अध्यक्ष होंगे जिसमें से पूर्वांचल के अध्यक्ष श्री शेखर निषाद को नियुक्त किया गया है वह 9 मण्डल और 37 जिलों में पार्टी का प्रचार – प्रसार करेंगे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप को नियुक्त किया गया है वह 9 मण्डल और 38 जिलों में पार्टी का प्रचार – प्रसार करेंगे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जय पाल सिंह कश्यप इन दोनों प्रदेश अध्यक्षों का सहयोग करते रहेंगे । प्रदेश अध्यक्ष जय पाल सिंह कश्यप ने बताया कि सर्व समाज एकता दल ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है और पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अवाहन किया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे जिससे मुख्यमंत्री बनाया समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का जा सके । सर्व समाज एकता दल द्वारा वंचित समाज के मान सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है । प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल जय पाल सिंह कश्यप , प्रदेश अध्यक्ष , अजय पाण्डेय , प्रदेश प्रवक्ता उमेश गुप्ता , प्रदेश सचिव , राजेश कश्यप , प्रदेश सलाहकार , सम्भावित प्रत्याशी ( समाजवादी पार्टी ) 122 विधान सभा फरीदपुर प्रेम सिंह कश्यप , प्रदेश सचिव प्रदीप कश्यप , नवनियुक्त अध्यक्ष , परिश्चमी उ प्र आदि लोग शामिल रहें ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !