Bareilly News : सपा कार्यालय पर मनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
बरेली,समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई l
इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की l
इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया l
गोष्ठी की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव द्वारा तथा संचालन निवर्तमान ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ट ने किया l
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौह पुरुष के नाम से प्रख्यात महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए बड़े कामों को अंजाम दिया था स्वतन्त्रता आन्दोलन में सरदार पटेल का सबसे पहला और बड़ा योगदान 1918 में खेडा संघर्ष में हुआ। गुजरात का खेडा खण्ड (डिविजन) उन दिनों भयंकर सूखे की चपेट में था। किसानों ने अंग्रेज सरकार से भारी कर में छूट की मांग की। जब यह स्वीकार नहीं किया गया तो सरदार पटेल, गांधीजी एवं अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हे कर न देने के लिये प्रेरित किया। अन्त में सरकार झुकी और उस वर्ष करों में राहत दी गयी। यह सरदार पटेल की पहली सफलता थी।
इसी बारडोली सत्याग्रह, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया । उस समय प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में तीस प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी। पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया। सरकार ने इस सत्याग्रह आंदोलन को कुचलने के लिए कठोर कदम उठाए, पर अंतत: विवश होकर उसे किसानों की मांगों को मानना पड़ा। एक न्यायिक अधिकारी ब्लूमफील्ड और एक राजस्व अधिकारी मैक्सवेल ने संपूर्ण मामलों की जांच कर 22 प्रतिशत लगान वृद्धि को गलत ठहराते हुए इसे घटाकर 6.03 प्रतिशत कर दिया।
इस सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की थी l
इसी क्रम में पूर्व मंत्री श्री अताउर रहमान ने कहा कि सरदार पटेल के मजबूत इरादों की बदौलत आज़ादी के समय छोटी छोटी सैकड़ों रियासतों में बँटे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया और देश के आज़ाद होनें के बाद सांप्रदायिक ताकतों पर कड़ाई से कार्यवाही करने का काम किया l श्री अताउर रहमान ने कहा कि आज सरदार पटेल जी की नीतियों और विचारों पर चल कर देश को मजबूत किया जा सकता है l
पूर्व विधायक सुलतान बेग ने कहा आज़ादी के समय जिस विचार धारा के लोग उनके खिलाफ साज़िशें करते थे आज उनके नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेकंने का काम कर रहीं हैं उनका सरदार पटेल जी की नीतियों और विचारों से कोई मतलब नहीं हैं l
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शहज़िल इस्लाम,पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, प्रमोद बिष्ट, पंडित दीपक शर्मा, दिनेश यादव,सतेन्द्र यादव,अरविंद सिंह,मोहित सक्सेना, अगम मौर्या,गुरु प्रसाद काले,राशिद गाज़ी, सभासद राजेश अग्रवाल,सभासद आरिफ कुरैशी, मोहित भर्द्वाज,सभासद मो. युसुफ, सुरेश गंगवार, जोगेन्द्र पटेल, नूतन शर्मा, सभासद मोहित यादव विशाल अग्रवाल, अनिल जौहरी, प्रमोद आचार्य, बाबा मियाँ, ब्रज़ेश श्रीवास्तव,अरुण यादव, सत्वीर यादव, श्रीमती राधा सोमवंशी,राजीव यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें l
पंडित दीपक शर्मा निवर्तमान महानगर महासचिव,सपा -बरेली