Bareilly News : सड़कों पर उतर कर बोले सपाई महंगाई डायन खाय जात है
बरेली। महंगाई के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।
इस दौरान सपा नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। समाजवादी पार्टी का कहना है कि देश में बढ़ती महंगाई गरीब जनता और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है। पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतें अंधा धुन्ध तरीके से बढ़ी हैं जिससे हर घर का बजट गड़बड़ा गया है। यही नहीं प्याज समेत तमाम सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
ये है मांगे
रसोई गैस के दाम तत्काल कम किए जाएं
पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी कम की जाएं
सब्जियों और फलों के बढ़ते दामों पर अंकुश लगा कर जनता को राहत दी जाए।
घरेलू बिजली के दाम भी कम हो जिससे जनता को राहत मिले
अगर सरकार जनता को महंगाई से निजात नहीं दिला पाती है तो केंद्र और प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए।ज्ञापन के दौरान यह रहें मौजूद
इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव हैदर अली, पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव, गोकरन यादव, सीमा श्रीवास्तव, आकाश यादव, महिमा श्रीवास्तव, बिलाल आदि लोग मौजूद रहें।