Bareilly News:संतोष , लूट को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
संतोष उत्तराखंड का निवासी है उन्होंने लूट को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
उन्होंने शिकायती पत्र में बताया मेरा भाई जोकि देव रनिया थाना क्षेत्र में रहता है वह मजदूरी करता है मैं रुद्रपुर से उनसे मिलने आया था रात में मुझे लूट लिया गया इसी की शिकायत मैंने एसएसपी बरेली से की है.