Bareilly News : संजयनगर के सम्मी ने की थी सीआरपीएफ के पूर्व जवान की हत्या
बरेली – दोनों में 14 साल से दोस्ती थी, अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे
बरेली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का पूर्व जवान 29 वर्षीय अवधेश उर्फ टिल्लू की ईटो से कुचलकर हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका जिगरी यार सम्मी निकला, जो कि संजयनगर के चार खंभा में रहता है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों की दोस्ती 14 साल से भी ज्यादा पुरानी है। अक्सर दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे। बीते रविवार को भी दोनों ने जमकर शराब पी, नशे में धुत अवधेश सम्मी को मां-बहन की गाली बकने लगा। सम्मी को गुस्सा आया और उसने पीलीभीत बाईपास स्थित मार्बल हाउस के बाहर ईंटों से अवधेश के सिर पर हमला कर दिया। जिससे अवधेश बेहद गंभीर हालत में वहीं गिर गया। हमलावर ने ईंट से कई हमले किए जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मौका देख कर आरोपी फरार हो गया। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करते समय उप निरिक्षक सुदीश सिंह, प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबिल अनिल कुमार और राजेश कुमार उपस्थित रहे। अवधेश हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने अपने कार्यालय में किया।
गौरतलब है कि पीलीभीत बाईपास स्थित मार्बल हाउस के बाहर लाश मिली। वहां से चंद कदम दूर खून से सनी ईंट मिली है। सुबह लाश मार्बल दुकानदार ने देखी। सीआरपीएफ के एक पूर्व जवान की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। बारादरी के संजयनगर में ट्रांसफार्मर वाली गली निवासी अवधेश की पीलीभीत बाईपास स्थित मार्बल हाउस के बाहर लाश मिली। वहां से चंद कदम दूर खून से सनी ईंट मिली है। सुबह लाश तुलाशेरपुर के मार्बल दुकानदार ने देखी। उसी ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया था लेकिन कोई पहचान नहीं पाया था। तब, पुलिस ने लाश अज्ञात में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी थी। उसी दिन की देर शाम को परिजन तलाशते हुए इज्जतनगर थाने पहुंचे तो फोटो देखकर पहचान कर ली। साफ हुआ कि लाश एफसीआइ के रिटायर कर्मचारी ज्ञान प्रकाश के बेटे अवधेश (29) की है, जो सीआरपीएफ का पूर्व जवान था। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। शुक्रवार रात वह घर से बिना बताए निकले और लापता हो गए थे। परिजनों ने बताया कि नौकरी छोड़ने के बाद अवधेश बात-बात पर गुस्सा करने लगे थे। नौकरी के लिए समझाने पर भाई और पिता समेत पूरे परिवार से दूरी बना ली। वह पत्नी व बच्चों को भी बात नहीं करने देता था।