Bareilly News : प्रतिदिन बढ़ाई जाएगी सैम्पलिंग, जांच ही है कोविड-19 से बचाव : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जितनी अधिक सैम्पलिंग होगी, कोरोना से लड़ना उतना ही आसान होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए सर्वे के आधार पर शत प्रतिशत सैम्पलिंग का लक्ष्य रखा गया है।
श्री नितीश कुमार आज अपने कैम्प कार्यालय में एप के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम सम्बंधी कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग भी इस समीक्षा मे शामिल थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद मे तेज़ी से सैम्पलिंग बढ़ाई जाए। जनपद में सैम्पलिंग के लिए किसी भी प्रकार के साधनों की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद में आज 600 से अधिक सैम्पल लिए गए। उनके अनुसार कल से यहां के 300 बेडेड हास्पिटल में प्रतिदिन 250 से 300 सैम्पल लेने के निर्देश दिए गए हैं। उनके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में हुए सर्वे के आधार पर तथा हॉटस्पॉट क्षेत्रों मे शत प्रतिशत सैम्पलिंग सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों पर भी सैम्पलिंग शुरु कर दी गई है और अगले एक दो दिनों में जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर सैम्पलिंग का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना का टेस्ट ही सबसे प्रमुख प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों तथा अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ से कहा कि वे सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए कार्य करें और किसी की भी रिपोर्ट पाज़िटिव आती है तो घबराने की बात नही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत शुक्ला से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सैम्पलिंग के लिए पीपीई किट, मॉस्क समेत पर्याप्त साधन समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सैम्पलिंग की गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नही किया जाए। सैम्पलिंग का उद्देश्य किसी भी हाल में समाप्त नहीं होना चाहिए, यह प्रत्येक स्वास्थय कर्मी को ध्यान रखना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन शाम को सैम्पलिंग के कार्य की इसी प्रकार समीक्षा की जाएगी।
श्री नितीश कुमार ने बरेली वासियों का आह्वान किया कि वे खांसी, बुखार जैसे लक्षण होने पर जांच कराने मे किसी प्रकार का संकोच न करें और स्वेच्छा से जांच कराने के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे नए सैम्पलिंग केन्द्र बनाए जा रहे हैं, क्षेत्र वार इन केन्द्रो को बनाया जा रहा है ताकि आम लोगों को टेस्ट कराने के लिए दूर न जाना पड़े।