Bareilly news : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- महानगर में दिन प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण व तापमान के कारण नगरीय नियोजन में पेड़ों का महत्व सर्वविदित है ।
अतः सडक चौड़ीकरण हेतु पेड़ को काटने के बजाय उस पर रेडियम पेंट कर व फेसिंग से घेर कर दुर्घटनारोधी बनाया जा सकता है ताकि शहर की हरियाली कम न हो । 2- अत्यंत अपरिहार्य स्थिति में यदि पेड़ को हटाना ही हो तो उसे काटने की बजाय वैज्ञानिक रीति से ट्रांसलोकेट किया जाय तथा इसकी लागत को परियोजना के बजट में ही शामिल किया जाय । 3- हरित पट्टी में भूमि की प्रकृति के विपरीत भू – उपयोग परिवर्तित कर किसी भवन निर्माण की अनुमति न दी जाय । 4- भारत सरकार की पर्यावरण नीति , 2006 के अनुरूप विकास कार्यों में पर्यावरण संरक्षण को अनिवार्य घटक के रूप में महत्व दिया जाय । लोकहित में पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु नीति व व्यवहार की अपेक्षा है ।