Bareilly News : जिला अस्पताल गेट पर समाज सेवी मो नवी की 10 हजार की काटी जेब
बरेली कुतुबखाना से कुमार टाकीज को जा रहे मोम्मद नवी के साईकिल से टक्कर मारकर जेब काट ली
70 बर्षीय मोम्मद नवी थाना किला के मोहल्ला मलूकपुर निवासी कल कुतुबखाना से कुमार टाकीज की तरफ जा रहे थे अस्पताल गेट पर सामने से साईकिल बाले ने मोहम्मद नवी के पैरो में साइकिल घुसेड़ दी और साइकिल बाला ऑटो बाले से झगड़ने लगा उसी दौरान मोहम्मद नवी की जेब काट ली जेब में 10 हजार रूपए थे साईकिल बाले के जाने के बाद जेब देखी तो जेब से 10 हजार रूपए गायब थे अस्पताल के सी सी टीवी में चेक कराया तो कैमरे का समय ख़राब चल रहा था जिससे कोई जानकारी नहीं मिली थाना कोतवाली में कोतवाल को सुचना दे दी है