बरेली समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी के नेत्रत्व में जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ को ज्ञापन भेजकर माँग करते हुए कहा कि नगर आयुक्त को तत्काल हटाया जाए अगर नगर आयुक्त नहीं हटाया गया तो हम अनशन से बैठ जाएंगे क्योंकि नगर आयुक्त गौ माता के दोषी पाए जाते हैं नदीम शम्शी ने कहा कान्हा उपवन में व्याप्त अनिमियताओ के तहत गायों की बडी संख्या में असमय मृत्यु होने एवं गऊ माता के दोषी नगर आयुक्त बरेली को हटाने की मांग की