Bareilly News : 370 हटाने की खुशी में समाज सेवा मंच ने मनाया जश्न
समाज सेवा मंच द्वारा आज नैनीताल रोड कुतुबखाना बरैली पर धारा 370 एवं 35 ए के द्वारा कश्मीर
कश्मीर की जनता को लगातार 72 सालों से वाह की राजनीतिक पार्टियों द्वारा और अलगाववादी तत्वों द्वारा जिस धोखे में जिस गुरबत में और जिस तरह गुलाम बना करके रखा जाता रहा है वह दास्तां के दिन मुक्त धाराओं के समाप्त होने से खत्म हुए आज किसी की खुशी को जाहिर करते हुए मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी ने कहा एक देश एक निशान एक विधान के नारे मैं आज अमलीजामा पहना है l हम को देना चाहते हैं 370 और 35a धाराओं की समाप्ति के बाद जम्मू और कश्मीर और लद्दाख तो केंद्र शासित प्रदेश किए जाने के प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंच के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि वास्तव में अब हमारा देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अखंड भारत हो गया है हमें गर्व है अपने भारत भारत की वर्तमान सरकार पर साथ ही हम गर्व करते हैं अपनी भारत की सशस्त्र सेनाओं पर जिन्होंने सदैव से देश की रक्षा के लिए प्राण प्राण से सेवाएं दी हैं और हमें एक सुरक्षित ही नहीं खुशी का वरदान दिया है समाज सेवा मंच के तमाम साथियों ने आज खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी वह भारत माता की जय के उद्घोष ने किया आज भी जलसे में सर्वश्री अतीक निजामी मिलन शर्मा गुड्डू ठाकुर अखिलेश पाठक एहतेशाम आसाम मोहम्मद अली सन से शमशी तनवीर मुनीर आलम मुनीर शमशेर सैमसंग समसी नई अपने विचार भी व्यक्त नहीं किए बैठी भारत माता की भारत माता की जय का उद्घोष भी पूरे जोश के साथ लगाया