सायरा बानो पत्नी जाकिर शाह निवासी थाना बारादरी ने प्लाट को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
बरेली सायरा बानो दिनांक एक 2 2013 को एक आवासीय प्लाट नवादा जो ज्ञान बरेली में उत्तम शाह पुत्र लाल शाह निवासी नवादा जो ज्ञान श्यामगंज थाना बारादरी जिला बरेली से खरीदा था तथा उसी समय उस प्लाट का कब्जा भी प्राप्त कर लिया परंतु उपरोक्त पुत्तन शाह की नियत उस प्लाट पर खराब हो गई आज दिनांक 8 एक 2020 को सुबह मैंने देखा कि पुत्तन सा प्लाट पर पुनी यादों की खुदाई कर रहा है जिसका मैंने जाकर शाह ने विरोध किया तो पुत्तन शाह तथा अन्य परिवार के लोग गाली गलौज करने लगे इसी की शिकायत मैंने आज एसएसपी बरेली से की है