Bareilly News : साहू राठौर सम्मेलन 17 जनवरी को पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिये सपा सदैव अग्रणी रही
बरेली । साहू राठौर सम्मेलन का आयोजन वृहद स्तर पर दिनॉक 17 जनवरी 2019 को किला छावनी , रामपुर रोड बरेली पर किया जाएगा । सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रखर समाजवादी नेता जगजीवन प्रसाद साहू ( एमएलसी ) ।
कमल साहू और छोटेलाल गंगवार पूर्व विधायक ने कहा कि श्री जगजीवन प्रसाद साहू पिछड़े वर्गों व साहू समाज के प्रदेश के सर्वमान्य नेता है । और लोहिया , जय प्रकाश नारायण , राज नारायण के सहयोगी व धरती पुत्र श्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के निकटस्थ है । मास्टर छोटे लाल गंगवार पूर्व विधायक व श्री महेश पाण्डे पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी संघ बरेली ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री सपा के सहयोग से बनेगा । मण्डल आयोग की सिफारशें मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में सर्व प्रथम लागू हुई और जो पिछड़े वर्गों को अधिकारी / कर्मचारी सरकारी निजी क्षेत्र में कार्यरत दिखायी दे रहे है वह श्री मुलायम सिंह यादव , अखिलेश यादव की देन है । आगे कहा कि समाजवादी पार्टी पिछडे वर्गों के उत्थान के लिये सदैव अग्रणी रही है ।
प्रेस वार्ता में मुखर रूप से कमल साह , कुँवरेसन साहू , चिंतामणी राठौर , आनन्द साहू , विनोद साहू , सेवाराम राठौर , राकेश साहू , विष्णु भगवान साहू , युधिष्ठिर राठौर व प्रेमपाल राठौर मौजूद रहे ।