Bareilly news : सगी मां सौतेले पिता ने 5 साल की बच्ची को जमकर डंडो से पीटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना मीरगंज क्षेत्र में एक 5 साल की बच्ची के साथ सौतेले पिता और मां द्वारा अत्याचार करने का मामला सामने आया है।
यहां 5 साल की बच्ची को जान से मारने की नियत से डंडो से बेरहमी से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। थाना मीरगंज के गांव मोहम्मद गंज की रहने वाले सोमबीर की 10 साल पहले राधा से शादी हुई थी। राधा की और सोमबीर की एक 5 साल की बेटी राखी है। 3 साल पहले राधा के उसके देवर इंद्रमोहन से नाजायज संबंध स्थापित हुए। राधा इंद्रमोहन के साथ चली गई और उसने इंद्रमोहन से शादी कर ली। राधा और इंद्रमोहन के दो बच्चे हैं। कुछ दिन पहले राखी भी अपनी मां राधा के पास पहुंच गई। आरोप है कि राधा और इंद्रमोहन उस बच्चे को मार देना चाहते थे। जान से मारने की नियत से 5 साल की बच्ची को इंद्रमोहन और राधा ने बेरहमी से पीटा। सूचना पर मीरगंज थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस में राखी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बही पिता सोमबीर मे राखी और इंद्रमोहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बाईट सोमवीर