साबिर खा पुत्र जुम्मा ने कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठे बरेली प्रार्थी एक गरीब किसान है
तथा खेत में नंबर 1004 ग्राम के ही सैयद हुसैन पुत्र बुरे हुसैन जो भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जो पूर्व में 6 माह से उनकी भूमि पर कब्जा कर प्रयास कर सेलर लगा कर कर रहे हैं कई बार उन्होंने जिलाधिकारी महोदय बसवा नंबर पुलिस को सूचना देकर दबंग पापियों को कब्जा करने से रोका दिनांक 28 5 2019 को सैयद हुसैन ने गंदी गंदी गालियां दी तथा भूमि पर कब्जा करने के इरादे से सेलर लगा दिया 3 बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया यदि सुनवाई पर दिलाई जाती है तो मजबूर होकर दिनांक 20 छे 2019 से जिला मुख्यालय पर अनशन पर बैठ कर इसकी जिम्मेदारी तहसील अप पुलिस की प्रशासन की होगी