Bareilly News : घर से भागे हुए नाबालिग लड़कों को जीआरपी ने किया बरामद

बरेली। रेलवे जंक्शन जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार को मुरादाबाद कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई थी कि दो बच्चे गंगा सतलुजएक्सप्रेस से लुधियाना जा रहे हैं प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक एक बोगी को छान मारा उसमे दोनों बच्चे नहीं मिले

फिर उन्होंने यह सूचना मिली कि हावड़ा अमृतसर डुप्लीकेट एक्सप्रेस से लुधियाना जा रहे हैं उन्होंने बरेली कैंट स्टेशन पर ट्रेन को चेक किया दो नाबालिग लड़के रॉकी रंजन पुत्र बलबीर शर्मा उम्र 14 साल दूसरा राजन शर्मा पुत्र सुदीप ठाकुर उम्र 11 साल है यह दोनो लड़के आपस में चचेरे भाई हैं बज राही थाना मेडिकल जनपद गया कि निवासी है और यह अपने पिताजी की डांट से नाराज होकर 17 तारीख को घर से चल दिए थे जिनको आज जीआरपी पुलिस ने सकुशल ट्रेन से उतार लिया उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और इनको चाइल्डलाइन केसुपुर्द किया जा रहा है थाना प्रभारी जीआरपी किशन अवतार के साथ सब इंस्पेक्टर मुकेश चंद सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह,विजय कुमार,योगेंद्र सिंह,विक्की सिंह,दिनेशकुमार ,राजीव कुमार राम दूत उपस्थित रहे