Bareilly news : कन्याश्री- मेधावी छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा के लिए रोटरी देगी साइकिलें
बरेली : रोटरी क्लब की ओर से मेधावी छात्राओं के लिए कन्या श्री योजना शुरू की गई है इस कड़ी में गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम के तहत क्लब की ओर से इन छात्राओं को डिस्ट्रिक्ट 3110 बरेली आगरा कानपुर कुमायूं नैनीताल काशीपुर रुद्रपुर पीलीभीत शाहजहांपुर सीतापुर फिरोजाबाद शिकोहाबाद उन्नाव मथुरा झांसी कासगंज , अलीगढ़ , बदायूं में साइकिल वितरण एक जुलाई को किया जाना है ।
रोटरी क्लब की यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है । रोटरी क्लब इससे पहले भी गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के लिए हैप्पी स्कूल , प्राथमिक जूनियर स्कूलों में मॉडल शौचालय निर्माण , वाश हैंड स्टेशन , सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाने जैसे प्रोग्राम चलाएं हैं । इसी कड़ी में क्लास 9 से 11 तक की छात्राओं को , जो स्कूल से 2-3 किलोमीटर दूर रहती हैं , रोटरी क्लब साइकिल वितरित करेगा । रोटरी गर्वनर बरेली में साइकिल वितरण कार्यक्रम विद्या भवन में किया जाएगा । काशीपुर के पवन अग्रवाल ने 2100 साइकिल दान देने का निर्णय लिया । सभी रोटरी क्लब के मेंबर्स ने अलग – अलग साइकिलों का दान दिया और धीरे – धीरे संख्या 21 सो को पार कर गई। इस तरह का उत्साह रोटेरियंस के बीच में जनसेवा के लिए अभूतपूर्व दिखा अपने सत्र के पहले दिन की इतनी बड़ी संख्या का दान और इतने महत्वपूर्ण विषय के लिए दान पहली बार हो रहा है रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3110 में साइकिल वितरण कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा