Bareilly News : रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्लोरी ने शिक्षको का किया सम्मान
#bareillykhabar #rotary_3110 #गुरुजनों_सम्मान #rotary_international
जिनसे मिला ज्ञान उन गुरुजनों का रोटरी ने किया सम्मान
बरेली । रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्लोरी की ओर से एक कार्यक्रम नेशन बिल्डर अवार्ड का आयोजन स्थानीय होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन किशोर कटरू व विशिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष वर्ष 2025-26 रोटेरियन राजन विद्यार्थी (सी.ए.) थे।
इस अवसर पर बेसिक स्कूलों के शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालयों के शिक्षक एवं प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
क्लब के सचिव रोटेरियन शैलेन्द्र सक्सेना ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन् के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में क्यों बनाया जाता है और अपने क्लब के कुछ विशेष प्रोजेक्ट जैसे मेडिकल कैम्प, वृक्षारोपण, प्राइमरी स्कूलों को गोद लेना आदि के सम्बन्ध में बताया।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक अवस्थी ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका का वर्णन किया और विशेष योगदान हेतु सराहना की।
कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति विशेष योगदान के उपलक्ष्य में 12 शिक्षकों रेनू सक्सेना, अंजलि पाल, महावीर, उपासना, पुष्पा अरूण, शालीनी मैसी, प्रिया ढिंगरा, उमेन्द्र पाल सिंह, शिल्पी, प्रमोद कुमार, रेनू, रश्मिी उपाध्याय को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
इस अवसर पर रोटरी ग्लोरी के सदस्य रोटेरियन अजय अरोरा, रोटेरियन अशोक श्रीवास्तव, रोटेरियन सतवंत सिंह चड्डा, रोटेरियन हरिओम शर्मा, रोटेरियन आर.एस. भंडारी, रोटेरियन प्रदीप वर्मा, रोटेरियन राजीव कोहली का विशेष योगदान रहा। क्लब के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन राजीव कोहली द्वारा किया गया। अन्त में रोटेरियन अजय अरोरा द्वारा सभी आये हुये मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।