Bareilly News : रोडवेज के चालक एवं परि चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया,
#rto #roadsafetycampaign #allrightsmagazine #roadways_drivers_conductors,
बरेली, 20 जनवरी। सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सेव लाइफ फाउंडेशन के माध्यम से
रोडवेज के चालक एवं परि चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया,
जिसमें रोहिलखंड एवं बरेली डिपो के 50 चालक/परिचालकों ने प्रतिभाग किया अपरान्ह में दोनों टोल प्लाजा पर एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
पीटीओ श्री मुन्नालाल द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों को अमल में लाए जाने के लिए भी बताया गया।
इस अवसर पर आरटीओ प्रवर्तन श्री दिनेश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन श्री संदीप कुमार जयसवाल, एआरटीओ प्रशासन श्री मनोज सिंह, हेलो मोहम्मद आरिफ खान ने RTO प्रतिभाग किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन