Bareilly News : रोहिलखंड विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई
बरेली I श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी व जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा सड़क दुर्घटना पर रोकथाम हेतु बड़े/भारी वाहनों पर रिफलेक्टर टैप का प्रयोग करने व कोहरे/सर्दी के मौसम में वाहनों को सीमित गति से चलाने व सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया,
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/ट्रैफिक सिग्नल आदि का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने व नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही के सन्दर्भ में कहा गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली, श्रीमान जिलाधिकारी बरेली, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली व परिवहन विभाग के उच्चाधिकारीगण आदि मौजूद रहें।
बरेली पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें । जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन