Bareilly News : किसानों की गन्ना पर्ची का वितरण समय से किया जाए आर एल डी ने की मांग
बरेली प्रदेश सरकार ने वर्तमान पैराई ।सत्र में भी गन्ना मूल्य विगत वर्ष के बराबर ही घोषित किया गया है ।
सर्व विदित है कि डीजल , कीटनाशक , रासायनिक , उर्वरक , बिजली मूल्य में वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादन की लागत काफी बढ़ गई है ।अतः सरकार द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि न करने से घाटे में चल रहा किसान और अधिक आर्थिक दवाब में आ जायेगा ।विगत् वर्ष का किसानों का लगभग रूपया 4 , 000 / – करोड़ गन्ना मूल्य आज भी बकाया है उस पर भी गन्ना कलेण्डर वितरण के दोषपूर्ण होने से किसानों को पर्ची नहीं मिल पा रही है ।किसानों को गन्ना उत्पादन लागत से डेढ़ गुना मूल्य भुगतान किया जाये किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान भय व्याज अविलम्ब किया जाये