रिजवाना पत्नी मोहम्मद हाफिज निवासी हुसैन बाग थाना किला ने मारपीट को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
मैं एक गरीब महिला हूं मेरा निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दिनांक 16 4 2019 को मोहम्मद हाफिज पुत्र नफीस खां निवासी काकर टोला थाना बारादरी जिला बरेली के साथ हुआ था मेरे पहले पति से तलाक हो चुका है बच्चों के पालन पोषण कोई सहारा ना होने के कारण मैंने मोहम्मद ऑफिस के साथ निकाह किया मोहब्बत ऑफिस शादी के बाद खुश रखने की कसमें खाता था शादी के कुछ दिनों बाद से ही मोहब्बत ऑफिस मेरे प्रीति ठीक नहीं रहा पागल कह कर मारपीट करने लगा एक दिन मेरे किसी कागज पर अंगूठा लगवा लिया मेरे यह कहकर घर भेज दिया कि मैं किसी काम से बाहर जा रहा हूं आने के बाद बुला लूंगा कुछ दिन बाद इंतजार करती रही जब मुझे पता चला कि हाफिज अपने घर पर ही रहता है हाफिज ने अपने घर आने को कहा और मुझसे कहा कि मैं तुझे तलाक दे चुका हूं अब मैं तुझे घर पर नहीं रखूंगा सारी घटना से काफी सदमे में मैं हूं अपने घर मां बहन के साथ रह रही हूं मैंने इसी की शिकायत एसएसपी बरेली से की है