Bareilly News : बरेली में खुलेगा राइस एक्सपोर्ट काउंसिल कार्यालय
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किसानों की आमदनी बढ़ाने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त और कमिश्नर आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह समेत अधिकारियों ने किसानों और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया बरेली में बासमती निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राइस एक्सपोर्ट काउंसिल का कार्यालय खोला जाए। रुहेलखंड चावल का कटोरा है।
बासमती चावल के निर्यात पर नहीं लगेगा मंडी टैक्स
बासमती का निर्यात होने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और उद्यमियों का भी विकास होगा। इसके अलावा किसानों से बासमती चावल खरीदने वाले उद्यमियों, राइस मिलर्स को अब मंडी टैक्स देना नहीं पड़ेगा।
इसमें उन्हें छूट मिलेगी। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर अब किसानों को मुख्यमंत्री मशीनरी हायर योजना का लाभ दिलाने के लिए ड्रा कराए जाएंगे। लॉटरी सिस्टम से हर ब्लॉक में छोटे किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र और ट्रैक्टर मिलेंगे। अभी तक जिला स्तर पर लॉटरी सिस्टम से किसानों को कृषि यंत्र मुहैया कराए जाते थे। अब हर ब्लॉक पर इस योजना को शुरू किया जाएगा।
बरेली उत्तराखंड बॉर्डर के सभी रोड बनेंगे चकाचक, उद्यमियों को नहीं होने दी जाएगी समस्या
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बहेड़ी में मुड़िया नबीबख्श को जाने वाले रोड का निर्माण कराए जाने की मांग उद्यमियों ने की। इसके अलावा बहेड़ी से किच्छा सितारगंज रोड को भी निर्माण का मामला उठा।
चीनी मिल से होकर जाने वाले सड़क की मरम्मत का भी मामला उठा। उद्यमियों ने बताया कि बहेड़ी के आसपास काफी राइस मिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में भी चावल का अच्छा कारोबार होता है। बॉर्डर की सड़कें टूटी होने की वजह से आने जाने में समस्या होती है। सभी उद्यमियों और राइस मिलर्स को आश्वस्त किया गया की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
प्राधिकरण से बात कर उद्यमियों की हर समस्याओं का कराया जाएगा समाधान
आईआईडीसी कमिश्नर और राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने उद्यमियों से कहा कि उनकी हर समस्या का प्राधिकरण से बात कर समाधान कराया जाएगा। मुरादाबाद में 190 एकड़ में वर्तमान में 18 एकड़ उद्यमियों को आवंटित है।
उन्होंने कहा इसको लेकर प्राधिकरण से बातचीत करेंगे। औद्योगिक विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को निवेश प्रोत्साहन की नीति का लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा बरेली मुरादाबाद में यूपीसीडा राज्य में औद्योगिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार नोडल एजेंसी है। निवेश आकर्षित करने और औद्योगिक विकास और रोजगार बढ़ावा देने में पर्याप्त भूमि बैंक निवेशकों को उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
गोष्ठी में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी, कमिश्नर मुरादाबाद आंजनेय सिंह, कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल, डीएम मुरादाबाद समेत सभी जिलों के सीडीओ उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन