Bareilly News : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
मण्डलायुक्त निर्देश दिये कि संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी व उद्यमी मित्र निरंतर एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा करते रहे
बरेली, 07 अक्टूबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त को संयुक्त आयुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि बरेली मंडल में कुल 1177 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हैं, जिनमें रुपये 127783.87 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इनमे से मंडल के अंतर्गत कुल 419 एम0ओ0यू0 जिनमें रुपये 32226.86 करोड़ निवेश होना है ग्राउण्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार हैं।
जनपद बरेली के 237 एम0ओ0यू0 निवेश रुपये 29215.1 करोड, बदायूं के 36 एम0ओ0यू0 निवेश रुपये 235.50 करोड़, पीलीभीत के 66 निवेश रुपये 980.90 करोड़ तथा शाहजहांपुर के 80 एम0ओ0यू0 निवेश रुपये 1795.36 करोड़ ग्राउण्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी व उद्यमी मित्र निरंतर एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा करते रहे एवं आने वाली समस्याओ का त्वरित निस्तारण करायें। ऐसे एम0ओ0यू0 जिनके निवेशक क्रियान्वयन में अपेक्षित रूचि प्रदर्शित नहीं कर हैं उनको चिन्हित करते हुए अलग किया जाये एवं जो एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन प्रक्रिया में है उनकी सतत् समीक्षा कर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये।
मण्डलायुक्त ने जनपद बरेली की प्रमुख परियोजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। मै0 मैक्सविलिस ग्रुप का भूमि क्रय अभी पूर्ण नही है, मै0 वाडीलाल को परसाखेड़ा के आस पास ही भूमि चाहिए जिस हेतु निवेशक द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
मै0 रिलायंस इण्डस्ट्रीज को फरीदपुर तहसील में भूमि दिखा दी गयी है, निवेशक का प्रस्ताव वांछित है। मै0 रूहैलखण्ड फाइब्रोमैक्स को फायर एन0ओ0सी0 के संबंध में निर्देश दिए गए कि यदि इस क्षेत्र में अन्य इकाई स्थापित है एवं उनको एन0ओ0सी0 निर्गत है, तो इस इकाई का प्रकरण भी निस्तारित किया जाय।
मै0 आजाद वुड इंडस्ट्रीज व मै0 आजाद फाइटो सैनेट्री केयर की बंटवारे की समस्या को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गये। मै0 कृष्णा कृपा एसोसियेट्स के 33 के0वी0लाइन शिफ्ट होने के संबंध मे अवगत कराया गया कि टेण्डर 04 अक्टूबर को खुल गया है, शीघ्र कार्य प्रारम्भ होगा।
समीक्षा बैठक में मै0 कृषि डिस्क प्रा0लि0 के निवेश रुपये 20 करोड़, मै0 राघव डेयरी के निवेश रुपये 10 करोड, मै0 बंसल बायोमास के निवेश रुपये 4 करोड़, मै0 बालाजी एलांयज के निवेश रुपये 5 करोड़, मै0 कानॅर कन्फैक्शनरी के निवेश 3 करोड़ के प्रस्ताव जी0बी0सी0 रेडी हेतु तैयार पाये गये।
मण्डलायुक्त ने समस्त निवेशकों से आग्रह किया है कि वह सरकार की जो नीतियां है जैसे एम0एस0एम0ई0 नीति-2022 एवं औद्योगिक निवेश एवं रोगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अंतर्गत लाभो को प्राप्त कर अपने निवेश को आगे बढ़ाये। इस सम्बन्ध में इन नीतियों का प्रस्तुतिकरण दिनांक 26.10.2023 को आयुक्त सभागार में किया जायेगा, जिसमे प्रतिभाग कर उससे लाभान्वित हो और अपने निवेश को आगे बढ़ाये ।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़